VIVO की स्पॉन्सरशिप पर बोला BCCI, पैसा भारत आ रहा ना कि जा रहा
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: shortpedia
भारत-चीन सीमा विवाद पर चीनी उत्पाद का बायकॉट करने के संदर्भ में बीबीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी स्पॉन्सरशिप पॉलिसी पर विचार करने को तैयार है लेकिन फिलहाल चीन की कंपनी के साथ रिश्ता नहीं तोड़ रहा। बोर्ड के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल का कहना है कि आईपीएल में टाइटल स्पॉन्सर 'वीवो' से आ रहे पैसे से भारत को ही फायदा हो रहा है, चीन को नहीं। वीवो से सालाना 440 करोड़ रुपये मिलते हैं।