चीनी वैज्ञानिक का दावा- कोरोना वायरस को खत्म नहीं किया जा सकता, हर साल वापस आएगा
Shortpedia
Content TeamImage Credit: Shortpedia
सभी देश कोरोना वायरस से बचने के लिए वैक्सीन बनाने सहित अन्य उपायों में जुटे हैं। इसी बीच चीन के शीर्ष वैज्ञानिक ने दावा किया है कि COVID-19 बीमारी का कारण बनने वाले Sars-Cov-2 को खत्म नहीं किया जा सकता और यह मौसमी बीमारी के रूप में हर साल वापसी कर सकता है। WHO के अनुसार दुनियाभर में हर साल मौसमी फ्लू से तीन लाख लोगों की मौत होती है