x

IPL की स्पॉन्सर नहीं होगी चीनी कंपनी VIVO, विरोध के बाद लिया गया फैसला

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Shortpedia

चीनी मोबाइल कंपनी VIVO अब IPL को स्पॉन्सर नहीं करेगी। UAE में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई अब नया प्रयोजक तलाशेगा। आईपीएल का वीवो के साथ पांच साल का करार 2022 में खत्म होना है। कॉन्ट्रैक्ट के तहत बोर्ड को हर साल 440 करोड़ रुपए मिलते थे। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में चीनी स्पॉन्सर को रख दिये जाने के बाद चारों तरफ से इसका विरोध हो रहा था।