धनश्री नहीं बल्कि एक 'मिस्ट्री गर्ल' के साथ सफर कर रहे हैं चहल, तस्वीरें वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
युजवेंद्र चहल को नया ट्रेवल पार्टनर मिला। हालांकि, यह पार्टनर धनश्री नहीं बल्कि एक 'मिस्ट्री गर्ल' है। दरअसल, युजवेंद्र ने एक एप्लीकेशन के जरिये क्रिकेटर मिचेल सैंटनर का चेहरा लड़की में तब्दील करके फोटो ली और उसे इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। चहल ने एप के जरिये सैंटनर के बाल भी लंबे कर दिए। नेटजिन्स के लिए यह फर्क करना बेहद मुश्किल है कि वह मिस्ट्री गर्ल सैंटनर नहीं है