जब करियर एवरेज को 100 तक ले जाने के लिए 4 रन से चूके ब्रैडमैन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
91 साल पहले आज ही के दिन 1928 में सर डॉन ब्रैडमैन ने 20 साल की उम्र में इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। तब डॉन ने पहली पारी में 18 रन बनाए और दूसरी पारी में छठे नंबर पर केवल 1 रन ही बनाया। ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6,996 रन बनाए। वो करियर एवरेज को 100 तक ले जाने में 4 रन से चूके।