NIKE नहीं अब एमपीएल होगा टीम इंडिया का नया किट स्पॉन्सर, 65 लाख रुपये प्रति मैच करेगा भुगतान
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
सोमवार बीसीसीआई की शीर्ष परिषद ने फैंटसी गेम से जुड़ी मोबाइल प्रीमियर लीग की कंपनी को टीम इंडिया की किट स्पॉन्सरशिप के अधिकार दे दिए हैं। एमपीएल 3 साल तक टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर करेगी। दरअसल एमपीएल ने स्पोर्ट्स से जुड़े सामान बनाने वाली कंपनी नाइकी की जगह यह अधिकार प्राप्त किए हैं। सूत्रों के मुताबिक नाइकी जब किट स्पॉन्सर था तो वह प्रति मैच 88 लाख रुपये भुगतान करता था, जबकि एमपीएल सिर्फ 65 लाख रुपये भुगतान करेगा।