सिंधु के नाम पर बनेगी बैडमिंटन एकेडमी; प्राग चेस फेस्टिवल में विदित टॉप पर कायम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
पीवी सिंधु के नाम पर 18 से 24 महीने के अंदर एक एकेडमी शुरू होगी। हर्टफुलनेस इंस्टिट्यूट ने इसके निर्माण का फैसला लिया है। इसमें स्कूली छात्रों के अलावा बैडमिंटन के रूचिकरों को ट्रेनिंग दी जाएगी। दूसरी खबर शतरंज से है; भारतीय ग्रैंडमास्टर विदित संतोष गुजराती ने प्राग चेस फेस्टिवल के मास्टर्स-वर्ग के छठे राउंड में रूसी निकिता वितियुगोव से ड्रॉ खेलकर अपनी एक अंक की बढ़त बरकरार रखी है।