एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे 6 पाकिस्तानी पहलवान
Shortpedia
Content TeamImage Credit: shortpedia
दिल्ली में 18-23 फरवरी को होने वाले एशियन कुश्ती चैंपियनशिप मेंं 29 साल बाद पाकिस्तानी पहलवान हिस्सा लेने भारत आएंगे। वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने 6 पाकिस्तानी पहलवानों को वीजा दिया। IFW ने कहा पाकिस्तान के साथ हमारे देश के रिश्ते अच्छे नहीं है, लेकिन ओलंपिक चार्टर को निभाने के लिए सरकार को वीजा देना पड़ा। इससे पहले भारत के कबड्डी खिलाड़ियों के पाकिस्तान पहुंचने पर काफी विवाद हुआ था।