20 वर्षीय युवा क्रिकेटर Christopher Tromp की कार एक्सीडेंट में मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Jagran
20 वर्षीय क्रिकेटर Christopher Tromp की पिछले हफ्ते एक कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई थी। अब स्केलमर्सडेल क्रिकेट क्लब ने फेसबुक पोस्ट के जरिए क्रिकेटर को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। लंकाशायर पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें, Christopher Tromp की कार पिछले सप्ताह शुक्रवार रात स्केलमर्सडेल में कोब्स ब्रो लेन पर अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई थी।