वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी को मिली सशर्त जमानत, हैदराबाद पुलिस ने कार समेत उठाया था
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: The Hindu
दिनभर चले सियासी ड्रामे के बाद शर्मिला रेड्डी को जमानत मिली। नामपल्ली में 14 अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने उन्हें निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी। दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी की बहन व वाईएसआरटीपी प्रमुख शर्मिला रेड्डी की कार हैदराबाद पुलिस ने उस समय उठा ली, जब शर्मिला रेड्डी कार में बैठीं थीं। शर्मिला रेड्डी तेलंगाना सीएम केसीआर के खिलाफ विरोध करने के लिए जा रही थीं।