यासीन मलिक ने कोर्ट में कबूला अपना गुनाह, 19 मई को होगी सजा पर बहस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: DNA India
यासीन मलिक ने पटियाला हाउस कोर्ट में कबूला कि वह खुद पर लगे टेरर फंडिंग, आतंकी समूह का सदस्य होने, साजिश रचने और राजद्रोह के आरोपों को नहीं नकारता है। कोर्ट ने इससे पहले हाफिज सईद, सैयद सलाहुद्दीन, शब्बीर शाह, मसरत आलम, राशिद इंजीनियर, जहूर अहमद वताली, बिट्टा कराटे, आफताब अहमद शाह, अलताफ अहम शाह, नईम खान, बशीर अहमद बट्ट ऊर्फ पीर सैफुल्ला समेत दूसरे आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था।