विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की अनुमानित जीडीपी घटाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: brecorder
विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए पाकिस्तान की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4.3% किया जोकि पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 1% कम है। विश्व बैंक में दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए मुख्य अर्थशास्त्री हैंस टिमर ने कहा कि घरेलू स्तर पर ऊर्जा की बढ़ती कीमतों और राजनीति में विपक्ष के दबाव के चलते पाक को फरवरी में बिजली व ईंधन की कीमतों पर राहत देनी पड़ी।