x

नेवी में महिलाओं को कड़े नियमों से छूट, बाल बढ़ाने के साथ मिली इन चीजों की आजादी

Shortpedia

Content Team
Image Credit: Newsbyte

अमेरिकी नौसेना ने अपनी वूमन वारियर्स को सेना के कड़े नियमों से छूट दी है. अमेरिकी उच्चाधिकारियों के मुताबिक अब महिला नौसैनिक अपनी मर्जी के वो काम कर सकेंगी जिसकी उन्हें अभी तक इजाजत नहीं थी. Marine Corps Times में प्रकाशित इस नए आदेश के तहत महिला नौसैनिक अब तरह-तरह के स्टाइलिश मोजे पहनने के साथ लंबे बाल भी रख सकेंगी. इसी तरह वो अपने नाखून बढ़ाने के साथ मनपसंद कलर की नेल पेंट भी लगा सकेंगी.