x

पतियों की रिहाई के लिए चीनी पत्नियों ने सिर मुडंवाकर किया प्रदर्शन

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Navbharat Times

साल 2015 में चीन में राज्य शक्ति कानून का उल्लंघन करने के आरोप में एक वकील समेत 3 सामाजिक कार्यकर्ताओं को सलाखों के पीछे डाल दिया गया था. वहीं अब हांगसुकेन अदालत के सामने उनकी पत्नियां सिर मुडंवाकर अपने पतियों की रिहाई की मांग कर रही हैं. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने कहा कि वे गंजी तो हो सकती है लेकिन देश में कानून राज खत्म नहीं किया जा सकता है. बता दें कि चीन में सिर मुंडवाकर और कानून का राज खत्म होने की स्थिति को वुफा कहते हैं.