कश्मीरी छात्रों पर हमले की पीएम ने निंदा नहीं की, लेकिन कम से कम गृहमंत्री ही कुछ कहते: उमर अब्दुल्ला
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: en.dailypakistan.com.pk
कश्मीर घाटी में 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 44 जवानों के शहीद होने के बाद से बहुत से कश्मीरी छात्रों पर दक्षिणपंथी समूहों द्वारा हमला किए जाने को लेकर गुरुवार को नेशनल कॉफ्रेंस उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होने आरोप लगाया कि एक सोची समझी साजिश के तहत, एक पूरी कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा, "कश्मीरी छात्रों पर हमले की प्रधानमंत्री ने निंदा नहीं की, कम से कम गृहमंत्री तो कर सकते.