इस देश में जारी होने जा रहा है 1 लाख रुपये का नोट, फिर भी केवल मिल सकेगा 2 किलो आलू
Deeksha Mishra
News EditorImage Credit: Shortpedia
आर्थिक संकट से जूझ रहे वेनेजुएला के लिए वहां की सरकार ने एक लाख रुपये के नोट को छापने का निर्णय लिया है, क्योंकि इस देश के निवासी एक समय के भोजन के लिए बोरे में नोट भरकर ले जाते हैं और कुछ किलो राशन खरीदकर ही ला पाते हैं। वहीं इतने बड़े अवमूल्यन के कारण अगर 1 लाख बोलिवर का नोट जारी होता है तो उसमें भी लोग केवल दो किलो आलू या आधा किलो चावल ही खरीद पाएंगे।