पहली बार पोर्ट ब्लेयर में P-8 अमेरिकी एयरक्राफ्ट ने भरा ईंधन
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका के पैट्रोलिंग जहाज ने अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से ईंधन भरना शुरू किया। 25 सितंबर को P-8 पोसाइडन एयरक्राफ्ट पोर्ट ब्लेयर में लैंड हुआ। लॉजिस्टिक्स और रिफ्यूलिंग सपोर्ट के लिए उतरा ये विमान मिसाइलों और राकेट्स से लैस था। भारत और अमेरिका एक-दूसरे के जहाजों पर, रिफ्यूलिंग और ऑपरेशनल टर्नअराउंड सुविधाएं मुहैया कराते हैं। मगर ऐसा पहली बार है जब अंडमान निकोबार बेस पर अमेरिकी सेना का जहाज उतरा हो।