यूएनएससी ने कांगो के सशस्त्र समूहों पर लगे प्रतिबंधों की अवधि बढ़ाई
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
यूएनएससी ने एक प्रस्ताव पारित कर कांगो में सक्रिय सशस्त्र गुटों के लिए हथियारों की आपूर्ति पर लगी रोक बढ़ी। इस प्रस्ताव पर हुए मतदान में रूस और चीन समेत तीन अफ्रीकी देशों ने हिस्सा नहीं लिया। बता दें सुरक्षा परिषद में पेश इस प्रस्ताव को फ्रांस ने तैयार किया था जिसमें इन अनिवार्यताओं को सुगम बनाया गया है और इसे शून्य के मुकाबले 10 मतों से पारित किया गया।