भारत सरकार की कार्रवाई से पहले डरा ट्विटर, आपत्तिजनक हैंडल हो रहे ब्लॉक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
ट्विटर ने भारत सरकार की बात मानी ट्विटर अब उन अकाउंट्स को बैन कर रहा है। जिनसे किसानों के समर्थन में आपत्तिजनक ट्वीट किए गए थे। दरअसल, ट्विटर पर 257 ट्विटर हैंडल्स से #ModiPlanningFarmerGenocide के साथ कई ट्वीट हुए थे। दूसरी तरफ 1,178 हैंडल्स पर सरकार को शक है कि वो खालिस्तानी, पाकिस्तानी तत्वों से जुड़े हुए हैं, ऐसे 583 अकाउंट्स ब्लॉक हुए। अभी तक 709 अकाउंट्स को डिएक्टिवेट हुए।