अमेरिकी सेना हटते ही तुर्की ने सीरिया पर बरसाए बम, 15 नागरिक मारे गए, 40 घायल
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
तुर्की ने बुधवार को अमेरिकी सेना के हटते ही सीरिया में कुर्दिश लड़ाकों पर बम बरसाए। जिसमें 15 नागरिक मारे गए और 40 अन्य घायल हुए। तुर्की के राष्ट्रपति तैय्यप एद्रोगन ने हमले को 'ऑपरेशन पीस स्प्रिंग' करार दिया। अब इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप बोले- सीरिया में कैद किए गए आईएस आतंकियों को अमेरिका अज्ञात जगह भेज चुका है। तुर्की अगर सीरिया पर हमला करता है तो वो तुर्की की अर्थव्यवस्था तबाह कर देंगे।