ट्रम्प यौन शोषण केस में जिम्मेदार, महिला राइटर को देने पड़ेंगे 41 करोड़ रुपए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मैगजीन राइटर ई जीन कैरोल के यौन शोषण का जिम्मेदार ठहराया गया। ट्रम्प को कैरोल को मुआवजे के रूप में 41 करोड़ रुपए देने होंगे। न्यूयॉर्क के फेडरल कोर्ट ने फैसला सुनाया। 9 मेंबर्स की जूरी ने ट्रम्प को कैरोल का यौन शोषण और मानहानि करने के लिए जिम्मेदार माना। हालांकि, जूरी ने ट्रम्प पर लगे रेप के आरोप को खारिज कर दिया।