पाकिस्तान की 7 कंपनियों को ट्रंप ने किया बैन, अन्य देशों की भी 23 कंपनियां है शामिल
Shortpedia
Content TeamImage Credit: nepszava.hu
पाकिस्तान की 7 कंपनियों को अमेरिका ने बैन कर दिया है. इन कंपनियों पर अमेरिका की सुरक्षा नीतियों के खिलाफ परमाणु हथियारों का व्यापार करने का आरोप लगया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस ब्यूरो ऑफ इंडस्ट्री एंड सिक्युरिटी की रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया है. रिपोर्ट के अनुसार ये कंपनियां असुरक्षित व अवैध परमाणु गतिविधियों में शामिल थी. इसके अलावा दक्षिण सूडान और सिंगापुर की 23 अन्य कंपनियों को भी बैन किया गया है.