आज ही 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने किया था सरेंडर
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Dainik Bhaskar
आज ही के दिन 16 दिसंबर 1971 की शाम करीब 5 बजे जनरल नियाजी ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के सामने सरेंडर किया। उन्होंने अपने बिल्ले उतार दिए और रिवॉल्वर भी रख दी। उसी समय जनरल सैम मानिक्शॉ ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को फोन कर बांग्लादेश पर जीत की खबर बताई। इसके बाद उन्होंने ऐलान किया- "ढाका अब एक आजाद देश की आजाद राजधानी है।'