इस परिवार ने अनोखे अंदाज में मनाया हैलोवीन, अनजाने में बना लिया विश्व रिकॉर्ड
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
हैलोवीन एक बड़ा त्योहार है, जो ज्यादातर अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में मनाया जाता है। वहां पर कद्दू को शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन लोग कद्दू से डरावना मुंह बनाकर घर को सजाते हैं। ऐसे में यूनाइटेड किंगडम (UK) के एक परिवार ने हैलोवीन मनाने के लिए कद्दू से मोजेक आर्ट बनाई है। यह आर्ट लगभग 1 टेनिस कोर्ट के आकार की है, जिसकी वजह से इसे गिनीज बुक में शामिल किया गया है।