चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाने की असल वजह आई सामने!
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सूत्रों के मुताबिक सरकार ने 59 चीनी ऐप्स बैन इसलिए कीं। ताकि चीन ऐप्स के जरिए डाटा चुराकर राजनीतिक या सैन्य उद्देश्यों के लिए उसका प्रयोग ना कर सके। फैसला चीन और उसकी संस्थाओं को भारत में नागरिक संरचना और एआई जैसी उभरती तकनीक वाले सेक्टर में रोकने को बन रही योजना का एक हिस्सा है। साथ ही चीन की 'मिलिट्री-सिविलियन फ्यूजन' रणनीति को विफल करना भी इसका कारण है।