x

आज ही आयोजित हुआ भारतीय संसद का पहला सत्र, आज ही पूरा हुआ था लाल किले का निर्माण कार्य

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज ही स्वतंत्र भारत में देश की संसद का पहला सत्र 1952 में शुरू हुआ। लोकसभा के 489 सदस्य पहले आम चुनावों में जीतकर संसद पहुंचे थे। लोकसभा में जीवी मावलंकर को अंतरिम स्पीकर बनाया गया था। इसके अलावा आज ही 1648 में दिल्ली में लालकिले का निर्माण कार्य पूरा हुआ। इसे मुगल बादशाह शाहजहाँ ने बनवाया था। निर्माण कार्य 1638 में शुरू हुआ और दस सालों में पूरा हुआ।