यूक्रेन को और 520 मिलियन डॉलर की मदद देगा यूरोपीय संघ, रूस से मुकाबले में मिलेगी मदद
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
जी-7 देशों के राजनयिकों की बैठक में ईयू ने रूसी आक्रमण के मुकाबले के लिए यूक्रेन को और 520 मिलियन डॉलर की मदद देने की घोषणा की। ईयू के उच्च प्रतिनिधि जोसेफ बोरेल बोले, "कुछ देशों की गलतफहमी के बावजूद उन्हें अन्य देशों के भी जल्द ही रूसी तेल को प्रतिबंधित करने की उम्मीद है। ईयू की ओर से दी जा रही रकम से यूक्रेन की सेना भारी हथियार खरीदेगी।"