उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखेगा राम और विज्ञान का संगम
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के समारोह में कर्तव्य पथ पर निकलने वाली उत्तर प्रदेश की झांकी में इस बार भगवान राम के साथ विज्ञान का संगम दिखाई देगा।सोशल मीडिया पर सामने आई झांकी की पहली झलक में सबसे आगे राम के बाल स्वरूप की प्रतिकृति बनाई गई है। इसमें महाकुंभ, साधु और देव दीपावली का दृश्य भी है। झांकी में जेवर हवाई अड्डे, ब्रह्मोस मिसाइल, रैपिड रेल और मेक इन इंडिया के शेर को भी दिखाया गया है।