थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा सस्पेंड, अब केयरटेकर पीएम संभालेंगे देश
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Channel news Asia
थाईलैंड में अगले साल होने वाले चुनाव के पहले प्रधानमंत्री को एक कॉस्टिट्यूश्नल कोर्ट ने सस्पेंड कर दिया। प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने 8 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी न तो पद छोड़ा था और न ही नए चुनावों का ऐलान किया था। विपक्ष मामला कोर्ट में लेकर गया। कोर्ट ने प्रयुत को सस्पेंड करने का आदेश दिया। सरकार चलाने के लिए एक केयरटेकर पीएम अपॉइंट किया जाएगा।