थाई उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री उम्मीदवार को किया निलंबित
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Ktsm
थाईलैंड की संवैधानिक अदालत ने बुधवार को प्रधानमंत्री बनने के उम्मीदवार, मूव फॉरवर्ड पार्टी के नेता पिटा लिमजारोएनराट को संसद के सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों से निलंबित करने पर सहमति व्यक्त की है। अदालत की घोषणा संसद में संभावित दूसरे मतदान के समय आई कि पिटा लिमजारोएनराट की प्रधानमंत्री के रूप में पुष्टि की जाए या नहीं। उनकी पार्टी मई के आम चुनाव में शीर्ष पर रही थी।