समलैंगिंक वकील को हाईकोर्ट जज बनाने पर अड़ा सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: India today
सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने फिर समलैंगिंक वकील सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट का जज बनाए जाने का समर्थन किया। कॉलेजियम ने कहा कि जज के तौर पर कृपाल की नियुक्ति का प्रस्ताव 5 साल से अधिक समय से पेंडिंग है। दूसरी तरफ, सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अपने वेबसाइट पर 3 लेटर जारी कर वकील सौरभ कृपाल, सोमशेखर सुंदरेशन और आर जॉन सत्यन की पदोन्नति पर केंद्र और रॉ-आईबी की आपत्तियों का खंडन किया।