शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल और अन्य को समन जारी, 11 सितंबर तक हिरासत बढ़ी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
दिल्ली की शराब नीति मामले में कथित घोटाले को लेकर जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 11 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने मंगलवार को उनकी हिरासत खत्म होने के बाद यह फैसला लिया। साथ ही कोर्ट ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के चौथे पूरक आरोपपत्र का भी संज्ञान लिया है। कोर्ट ने इस संबंध में केजरीवाल समेत दुर्गेश पाठक, अमित अरोड़ा, विनोद चौहान, आशीष माथुर और सरथ रेड्डी को समन जारी किया।