x

म्यांमार में चुनाव में देरी के लिए स्टेट ऑफ इमरजेंसी बढ़ाई गई

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: arab news

म्यांमार में नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी काउंसिल ने देश में लगी इमरजेंसी को बढ़ाया, ताकि चुनाव तय समय पर न हो सकें। म्यांमार की न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मिलिट्री जनता चीफ मिन ऑन्ग ह्लैंग ने काउंसिल मेंबर्स के सामने एक रिपोर्ट दाखिल की, जिसमें उन्होंने मिलिट्री रूल के दो साल का ब्योरा दिया था। इस रिपोर्ट में उन्होंने इमरजेंसी को बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है।