राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 3% से बढ़ाकर 5% किया गया : वित्त मंत्रालय
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Twitter@ANI
केंद्र के अनुरोध पर आरबीआई ने वेज और मीन्स अडवांस को 60% तक बढ़ाया। ओवरड्राफ्ट लिमिट 14 दिन से बढ़कर 21 दिन हुई। तिमाही में ओवरड्राफ्ट लिमिट 31 दिन से बढ़कर 50 दिन हुई। राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को 3% से बढ़ाकर 5% किया गया। राज्यों ने सीमा का 14% ऋण लिया, 86% का इस्तेमाल नहीं हुआ। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 4,113 करोड़ रुपए कोरोना से लड़ने के लिए दिए।