आर्थिक तंगी की वजह से श्रीलंका ने 2 देशों में दूतावास बंद किए
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: kfindtech
नकदी की कमी से जूझ रहे श्रीलंका ने नॉर्वे और इराक में अपनी एम्बेसी बंद कर दी हैं। फॉरेन करेंसी न होने से देश की इकोनॉमी ढह गई है। सरकार की नीतियों के विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या, रोशन महानामा और मर्वन अटापट्टू भी शामिल हैं। देश में सेब 1000 रुपए का है। वहीं चावल की कीमतें 100% तक बढ़ीं।