x

प्रधानमंत्री के Twitter अकाउंट का पासवर्ड मांगने वाले को स्नेहा का जवाब

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट्स 7 महिलाएं संभाल रही हैं। जिनमें से एक हैं स्नेहा मोहनदास। जब स्नेहा पीएम मोदी के ट्वीटर अकाउंट पर थी तो विक्रांत भदौरिया नामक एक यूजर ने उनसे कहा, 'प्लीज पासवर्ड बता दीजिए।' इसके जवाब में स्नेहा बोलीं, 'New India' लॉग इन करके तो देखिए। अब स्नेहा मोहनदास का ये जवाब ट्विटर पर वायरल हो रहा है।