पाकिस्तान में आसमान छू रही महंगाई, रक्षा बजट में 15% की कटौती का सुझाव
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: News8plus
पाकिस्तान में महंगाई आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। आलम यह है कि कराची में 190 रुपए लीटर बिकने वाला दूध 210 रुपए लीटर बिक रहा है। जिंदा ब्रायलर चिकन में पिछले दो दिनों में 40 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई। बिजली महंगी हो गई है और सब्सिडी समाप्त होगी। इस बीच, सरकार ने रक्षा मंत्रालय को रक्षा बजट में करीब 15% की कटौती करने की सलाह दी।