मणिपुर में चल रहा मौन चुनाव प्रचार; कोई रैली नहीं, बंद दरवाजों में हो रहीं बैठकें
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
लगभग एक साल से हिंसा से जूझ रहे पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर माहौल बाकी राज्यों से काफी अलग है। यहां न तो रैलियां हो रही हैं और न ही बढ़-चढ़कर बयानबाजी हो रही है। राज्य में इस बार 'मौन चुनाव प्रचार' चल रहा है। यह चुनाव प्रचार भी बेहद सूक्ष्म स्तर पर कुछ दर्जन लोगों के समूह में किया जा रहा है। किसी बड़े केंद्रीय नेता के राज्य में प्रचार करने की संभावना भी कम है।