इजरायल को झटका, फिलिस्तीन को राज्य की मान्यता देंगे स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
गाजा पट्टी में बढ़ते मानवीय संकट के चलते इजरायल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब 3 देशों ने फिलिस्तीन को लेकर बड़ा फैसला किया है। नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड ने कहा कि वो फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने जा रहे हैं। तीनों देश इस फैसले को 28 मई को औपचारिक मंजूरी दे देंगे। इस फैसले से इजरायल आगबबूला हो गया है और उसने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं।