नंदकिशोर यादव होंगे बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष
Kapil Chauhan
News Editor![Senior BJP Leader Nand Kishore Yadav Will Be The New Speaker Of The Bihar Assembly Senior BJP Leader Nand Kishore Yadav Will Be The New Speaker Of The Bihar Assembly](https://assets.shortpedia.com/uploads/2020/11/17/1605587773.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Shortpedia
वरिष्ठ बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष होंगे। पटना साहिब से सातवीं बार विधायक चुने गए नंदकिशोर यादव को इस संबंध में पार्टी नेतृत्व से सूचना मिली। उन्होंने एनडीए की सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया। वो पिछली सरकार में पथ निर्माण विभाग के मंत्री थे। नंदकिशोर पूर्व में दो बार बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।