अमेरिकी सुरक्षाबलों पर हमले की सऊदी ने की निंदा; अमेरिकी राजदूत को तलब करेगा इराक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Shortpedia
सऊदी अरब ने इराक में अमेरिकी सुरक्षाबलों पर हमले को लेकर चिंता व्यक्त की। सऊदी सरकार ने कहा- इराक में आतंकी हमले बढ़ने से सऊदी अरब चिंतित है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। ईरान समर्थित मिलिशिया के हमले इराक की संप्रभुत्ता नष्ट करते हैं। इराक सरकार ने चेतावनी दी- ईरान समर्थित लड़ाकों पर हमले से अमेरिका संग उसके संबंध खतरे में हैं। इराक अब अमेरिकी राजदूत को तलब करेगा।