रिश्ते सामान्य बनाने के लिए तुर्की की यात्रा पर सऊदी अरब प्रिंस
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Japan Today
सऊदी अरब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान पहली बार तुर्की यात्रा पर अंकारा पहुंच रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य जमाल खशोगी हत्याकांड के बाद रिश्तों में आई खटास दूर करना है। वह पश्चिम एशिया की अपनी यात्रा के आखिरी चरण में तुर्की पहुंच रहे हैं जहां वह राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगॉन से मुलाकात करेंगे। वह मिस्र और जॉर्डन भी गए थे। अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी यहां पर आएंगे।