एक जैसा उपनाम और निशान; अरविंद राजभर को ऐसे हुआ नुकसान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे सामने आने के बाद उम्मीदवारों की हार और जीत को लेकर नए-नए दावे और आंकड़े सामने आ रहे हैं। fइसमें सबसे दिलचस्प मामला उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में घोसी लोकसभा सीट पर सामने आया है, जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSM) के उम्मीदवार को उनका चुनाव निशान ही ले डूबा। घोसी से भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री और SBSM के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर चुनाव लड़ रहे थे, जो हारे हैं।