रूसी दूतावास ने लगाया आरोप, भारतीय छात्रों को यूक्रेनी सैनिकों ने बनाया बंधक
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: PTI
भारत में रूसी दूतावास के एक अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों ने खारकीव में भारतीय छात्रों के एक समूह को 'जबरन' रोक रखा है। छात्र बेलगोरोड जाना चाहते हैं। वहीं, यूक्रेनी राजदूत इगोर पोलिखा ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यूक्रेन विदेशी छात्रों की मदद कर रहा है। भारतीय छात्र रूसी हमलों की वजह से खारकीव जैसे शहरों में बंधक बनकर रह गए हैं।