यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस ने शुरू की एटमी ड्रिल, पुतिन रहे साक्षी
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: bbc
हालिया रूस ने एटमी ड्रिल शुरू की। इस दौरान बैलेस्टिक मिसाइल भी लॉन्च की गई। पूरी ड्रिल व्लादिमिर पुतिन ने एक कंट्रोल रूम से देखी। ड्रिल को स्ट्रैटेजिक डिटरेंस फोर्स कहा जाता है। रूस के पूर्वी हिस्से में मौजूद कामचात्का में यह मिसाइल टेस्ट हुए। इस दौरान नए और हाईटेक टीयू-95 एयरक्राफ्ट भी इस्तेमाल किए गए। क्रेमलिन का दावा है कि लॉन्च की गईं सभी मिसाइलों ने टारगेट हिट किए।