यूक्रेनी हमलों के चलते रूस को खाली करना पड़ा काला सागर का स्नैक द्वीप
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Atlantic Council
यूक्रेन को काला सागर में अहम जीत मिली। यूक्रेन के लगातार हमलों से परेशान होकर रूस की फौजों ने काला सागर में स्थित स्नैक द्वीप खाली किया। मॉस्को ने दावा किया कि उसने सद्भावना के तौर पर स्नैक द्वीप खाली किया है। अब यूक्रेनी बंदरगाहों से होने वाले निर्यातों पर रूसी अवरोध खत्म हो सकेगा। यूक्रेन ने कहा- तोपों और मिसाइलों के हमलों के चलते रूसी फौजों को भागना पड़ा।