फिनलैंड के NATO की तरफ झुकाव से रूस बौखलाया, बिजली आपूर्ति रोकी
Shortpedia
Content TeamImage Credit: newsbyte
फिनलैंड के NATO (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गेनाइजेशन) की सदस्यता की तरफ बढ़ते कदमों से रूस नाराज है। रूसी बिजली आपूर्तिकर्ताओं ने शनिवार को धमकी दी थी कि अगर फिनलैंड इस दिशा में आगे बढ़ता है तो उसकी बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी। अब फिनलैंड ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे रूस की तरफ से बिजली आपूर्ति मिलना बंद हो गई है। फिनलैंड के अधिकारियों ने बताया कि रूस ने आधी रात से बिजली आपूर्ति रोक दी है।