रूस का प्रिगोझिन की मौत में संलिप्तता से इनकार, बेलारूस के राष्ट्रपति ने दी थी चेतावनी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Orrisa Post
रूस ने वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन की मौत में संलिप्तता से साफ इनकार किया। क्रेमलिन ने पश्चिमी देशों के उस दावे का खंडन किया, जिसमें कहा गया था कि रूसी भाड़े के समूह के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन को पुतिन के आदेश पर मार दिया गया। बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा कि उन्होंने प्रिगोझिन और दिमित्री उत्किन को उनके जीवन के संभावित खतरों से सावधान रहने को कहा था।