रूस ने क्रमेनचुक तेल रिफाइनरी पर किया लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला
Kapil Chauhan
News EditorImage Credit: Economic Times
रूस ने यूक्रेन की क्रमेनचुक तेल रिफाइनरी पर लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला किया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है। मंत्रालय के मुताबिक, रूसी संघ के सशस्त्र बल यूक्रेन में विशेष सैन्य अभियान जारी रखे हुए हैं। रूस ने कहा, उसने यूक्रेनी सैन्य प्रतिष्ठानों और निप्रो नदी के पास क्रेमेनचुक तेल तेल रिफाइनरी पर हमला कर ईंधन उत्पादन सुविधाओं को तबाह किया।