आप सांसद संजय सिंह के निलंबन पर बवाल, संसद के बाहर पूरी रात चला विपक्ष का धरना
Kapil Chauhan
News Editor![ruckus over the suspension of aap mp sanjay singh the opposition protested outside the parliament al ruckus over the suspension of aap mp sanjay singh the opposition protested outside the parliament al](https://assets.shortpedia.com/uploads/2023/07/25/1690265107.jpg?tr=w-720,ar-3-2,cm-pad_resize,bg-F3F3F3)
Image Credit: Twitter
आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के बाद विपक्षी सांसदों ने संसद के बाहर पूरी रात धरना प्रदर्शन दिया। पूरा बवाल मणिपुर वायरल वीडियो को लेकर है। आप सांसद सोमवार को संसद सत्र के दौरान दो महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी के मुद्द को लेकर बहस कर रहे थे। इस हंगामेदार सत्र के दौरान संजय ने वेल में राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ की कुर्सी के सामने विरोध किया और उन्हें हाथ दिखाकर कुछ बोला।